Admission Rules

Admission Rules (नामांकन - पत्र संबंधी नियम) )

कॉलेज में नामांकन के लिए कॉलेज कार्यालय में मुद्रित आवेदन-पत्र विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम के प्रकाशन के पश्चात प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र के साथ कॉलेज के नियमावली (Prospectus) की एक प्रति भी लेना आवश्यक है। जिससे कॉलेज सम्बन्धी नियमों की सूचना मिल सकेगी। आवेदन-पत्र एवं नियमावली का मूल्य 150/- रू० है। प्रत्येक आवेदन-पत्र के साथ निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।

  1. स्कूल अथवा कॉलेज छोड़ने का मूल प्रमाण-पत्र । (School/College Leaving Certificate Original)
  2. अंक पत्र (Marks Sheet) की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति।
  3. मैट्रिकुलेशन, उच्च माध्यमिक या इण्टरमीडिएट परीक्षा का प्रवेश-पत्र (Admit Card) की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति।
  4. चरित्र एवं व्यक्तित्व सम्बन्धी प्रमाण-पत्र (Character Certificate)
  5. अ० जा० / अ०ज०जा०/पिछड़ी जाति के लिए प्रमाण-पत्र ।
A. K. Gopalan Degree College Sultanganj, Bhagalpur
  1. प्रधानाचार्य के नाम आये आवेदन-पत्रों के साथ टिकट रहना आवश्यक है। अन्यथा उत्तर नहीं दिया जायगा।
  2. यदि किसी छात्र के अभिभावक का पता (Address) बदल जाय तो उस परिवर्तन की सूचना कॉलेज को अविलम्ब भेजा जाय।
  3. नामांकन के समय पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इसके साथ Migration Certificate की मूल प्रति जमा लिया जायगा।
  4. नामांकन में खेलकूद, N.C.C., विकलांगता संबंधी प्रमाण-पत्र, यदि हो, तो आवेदन-पत्र के साथ जमा करें ताकि नियमानुसार आरक्षण का लाभ मिल सके।
  5. कॉलेज के शिक्षक/कर्मचारियों के वार्ड को नियमानुसार नामांकन की सुविधा दी जायेगी।
  6. विशेष परिस्थिति में विषय परिवर्तन हेतु 50/- रूपये शुल्क देना होगा।

नोट - उपर्युक्त प्रमाण-पत्र नामांकन के समय लौटा दिया जायगा तथा छाया प्रति रख लिया जायेगा।