Principal Message (प्रधानाचार्य का संदेश)
ए० के० गोपालन डिग्री कॉलेज, सुल्तानगंज (भागलपुर)
के संस्थापक प्रो० अर्जुन प्रसाद, सेवा निवृत का संक्षिप्त परिचय
स्थानीय जनता की आकांक्षा एवं क्षेत्र की जरूरत को देखते हुए प्रो० अर्जुन प्रसाद जो सी०पी०आई०
(एम०) के बिहार पार्टी के राज्य सचिव मंडल के सदस्य, भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI)
के बिहार राज्य कमिटि के अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय कमिटि के सदस्य हुआ करते थे, की प्रेरणा से "ए० के० गोपालन कॉलेज" की स्थापना की गयी। प्रो० प्रसाद आपात्काल में जेल जा चुके थे। का० गोपालन
भी आपात्काल का विरोध करने के क्रम में पुलिस लाठी चार्ज में घायल हुए थे। घायल होने के कुछ
दिनों बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गयी थी। प्रो० प्रसाद का० गोपालन की देशभक्ति एवं ईमानदारी से बहुत प्रभावित थे। इस कारण दोनों के बीच आत्मीय संबंध कायम हो गया था। अतएव प्रो० प्रसाद के सुझाय एवं प्रेरणा से कॉलेज का नाम "ए० के० गोपालन कॉलेज" रखा गया।
प्रो० प्रसाद को इस कॉलेज के विकास एवं रक्षा के लिए महंगी कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने न केवल कॉलेज को धन दिया, बल्कि उन्हें इसी कॉलेज के कारण पार्टी से निष्कासित होना पड़ा। पार्टी ने उन्हें कॉलेज का कोष एवं कागजात पार्टी के राज्य सचिव मंडल के ही