Scholarship

Scholarship (छात्रवृत्ति)

कॉलेज में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राएँ विभिन्न राज्य सरकारों एवं अन्य स्त्रोतों से छात्रवृत्ति लाभ लेते हैं। इसके लिए महाविद्यालय में एक विभाग कार्यरत है। जो कॉलेज में नामांकित छात्र एवं छात्राओं को दिशा निर्देश देती है।
विभिन्न स्रोत निम्नांकित है।

  1. जिला कल्याण पदाधिकारी, भागलपुर द्वारा पिछड़ी जाति (Backward class) का छात्रवृत्ति।
  2. जिला कल्याण पदाधिकारी, भागलपुर द्वारा अनुसूचित जाति (SC) का छात्रवृत्ति।
  3. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांक, भागलपुर द्वारा विकलांग (Handicapped) बच्चों का छात्रवृत्ति।
  4. बिहार सरकार, पटना द्वारा बुनकर परिवार (Handloom Weaver family) के बच्चों का छात्रवृत्ति।
A. K. Gopalan Degree College Sultanganj, Bhagalpur
  1. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति (BSMFC Post Matric Scholarship)
  2. बिहार सरकार द्वारा चयनित अल्पसंख्यक छात्रों को Post Matric छात्रवृत्ति की एक मुश्त रकम @ Rs.4000/-
  3. पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक विकास एवं वित्तीय निगम, अलीपुर कोलकाता (WBMDFC) द्वारा निर्गत छात्रवृत्ति।
  4. पश्चिम बंगाल (Backward class) (पिछड़ा वर्ग) welfare scholarship directorate, कोलकाता द्वारा निर्गत पिछड़ी जाति (SC/ST/OBC) को छात्रवृत्ति।
  5. झारखण्ड सरकार द्वारा बीड़ी फण्ड के अन्तर्गत पोशाक राशि के मद में (Under Beedi fund for college (uniform) निर्गत छात्रवृत्ति।
  6. झारखण्ड राज्य आदिवासी (Trible) सहकारी विकास निगम लि० रॉची द्वारा निर्गत छात्रवृत्ति।
  7. Indian Oil Corporation Ltd., New Delhi द्वारा निर्मल IOCL छात्रवृत्ति (केवल छात्राओं के लिए) ।
  8. Maulana Azad National Scholarship Scheme under Maulana Azad Education foundation, New Delhi द्वारा केयल छात्राओं को Rs. 12000/- (6000/- + 6000/-) दो किश्तों में प्राप्त होती है।
  9. The Students Islamic Trust Jamia Nagar, New Delhi से निर्गत छात्रवृति ।
  10. Hamdard Scholarship Scheme, form Hamdard National Foundation, New Delhi द्वारा निर्गत छात्रवृत्ति।
  11. Sita Ram Jindal Foundation, New Delhi से निर्गत छात्रवृति (केबल छात्राओं के लिए)।
  12. बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति (Merit Scholarship) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत Rs. 10,000/- प्रत्येक छात्र को इत्यादि ।
  13. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 25,000/- सभी – छात्राओ के लिए ।