Instructional for student

Instructional for student (छात्रों के लिए समान्य निर्देश)

  1. ए० के० गोपालन कॉलेज प्रातः 10.00 बजे से 4.30 बजे अपराह्न तक कार्यरत रहता है।
  2. छात्रों के लिए सूचनाऐं सूचना-पट पर चिपकाई जाती है।.
  3. छात्रों से अपेक्षा है कि प्रति दिन वे सभी प्रकार की सूचनाओं की जानकारी के लिए सूचना पट देखें।
  4. पढ़ाई के सिलसिले में छात्र वर्ग के सामने इकट्ठा होकर शोर-गुल न करो ऐसा करना दण्डनीय है।
  5. कक्षा में शांतिपूर्वक बैठे और शिक्षक के वर्ग छोड़ने के बाद शांतिपूर्वक वर्ग से बाहर आयें।
  6. प्रत्येक शिक्षक का अधिकार है वे छात्र को अशिष्ट आचरण एवं अनुशासन भंग करने से वर्जित करें। ऐसी स्थिति में शिक्षक के आदेश का पालन करना आवश्यक है।
  7. छात्र नामांकन के बाद कॉलेज में परिचय-पत्र सदैव अपने पास रखें।
  8. कॉलेज में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है। अनुशासन भंग करने के अपराध पर छात्र को कॉलेज से निष्कासित किया जा सकता है।
A. K. Gopalan Degree College Sultanganj, Bhagalpur
  1. यदि किसी छात्र को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो, तो वे प्राचार्य अथवा प्रभारी से सम्पर्क करें।
  2. सामान्य रूप से छात्रों का प्राचार्य से मिलने का समय 12.00 बजे से 2.30 अपराह्न तक है।
  3. कॉलेज की समय-सारणी (रूटीन) सूचना पट पर लगी होती है। छात्र उसे लिखकर तदनुसार वर्ग में आवें।
  4. सभी वर्गों में समय-समय पर ली जाने वाली सावधिक एवं जांध परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है सम्मिलित नहीं होने पर परीक्षा प्रपत्र भरने नहीं दिया जाएगा।
  5. कॉलेज में सह-शिक्षा की व्यवस्था है। जिसमें अनुशासन एवं अच्छा आचरण, आवश्यक है।
  6. कॉलेज सम्बंधित किसी भी कार्य तथा नामांकन, सूचीकरण एवं परीक्षा प्रपत्र के लिए कॉलेज में किसी भी अन्य व्यक्ति से सम्पर्क न करे। छात्र सीधे काउन्ट में जाकर पूछ-ताछ एवं अपना कार्य करें। यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो, जो प्राचार्य अथव प्रभारी से सम्पर्क करें।
  7. छात्र अपनी साईकिल एवं मोटरसाईकिल को शेड के अन्तर्गत लगायें एवं उसे मैदान में इधर-उधर खड़ा ण करें ।
  8. छात्र कॉलेज की सम्पति को किसी भी प्रकार से क्षतिग्रस्त नही करें एवं दीवारों पर कुछ न लिखे ।
  9. वि० वि० परीक्षा के लिए वर्ग में 75% उपस्थिति आवश्यकता है ।
  10. Online Admission से संबंधित निर्देश ।