Secretary Message (सचिव का संदेश)
सुलतानगंज सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक रूप से पिछड़ा रहते हुए भी राष्ट्रीय एवं समाजवादी आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। इस क्षेत्र को महान स्वतंत्रता सेनानी, कर्मठ, ईमानदार एवं शिक्षाविद् स्व० जागेश्वर मंडल तथा साम्यवादी आंदोलन के जुझारू एवं बहादुर नेता स्व० का० बैजनाथ मंडल की कर्मभूमि होने का गौरव प्राप्त है। फिर भी यह क्षेत्र उपेक्षा का शिकार रहा है। अतएव इस क्षेत्र के किसानों एवं मजदूरों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक विकास को गति प्रदान करने के लिए इस कॉलेज की स्थापना की गयी है। निर्धारित सिलेबस का शिक्षण के अतिरिक्त देश की एकता, अखंडता, सांप्रदायिक सद्भाव एवं लोकतंत्र की हिफाजत करते हुए हर प्रकार के शोषण एवं उत्पीड़न को समाप्त करने के लिए क्षेत्र के नौजवानों को संघर्ष करने की प्रेरणा देने का संकल्प संस्थापक प्रबंध समिति ने लिया है। समिति ने प्रौढ़ शिक्षा, रोजगारोन्मुखी शिक्षा, सामाजिक कल्याण एवं उच्च नैतिकता के हर संभव उपाय करने का भी निर्णय लिया है।