Rules of Library

Rules of Library (पुस्तकालय के नियम)

कॉलेज में अध्ययन कक्ष की सुविधा सहित एक समृद्ध है। इसका उपयोग नियमों का पालन करते हुए छात्र एवं छात्राएँ कर सकते हैं।

  1. कॉलेज द्वारा निर्धारित अवकाश तिथियों को छोड़कर पुस्तकालय प्रतिदिन 10.00 बजे से संध्या 3.30 बजे तक खुला रहता है।
  2. कॉलेज में लाभ लेने हेतु नामांकित छात्र एवं छात्राओं को पुस्तकालय पत्रक (Library Card) प्राप्त करना होगा।
  3. कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी नामांकित छात्र एवं छात्राएँ प्राचार्य के विशेष अनुमति से ही पुस्तकालय की पाठ्य सामग्रियों का लाभ ले सकेंगे।
  4. पुस्तकालय पत्रक (Library Card) पर नियम लिखा हुआ है, नियम भंग करने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुस्तकालय सुविधा से वंचित कर दिया जाएगा और पुस्तकालय पत्रक (Library Card) निरस्त कर दिया जाएगा।
  5. पुस्तकालय सदस्य बने हेतु 100 रूपये का सदस्यता शुल्क जमा करना अनिवार्य है।
  6. पुस्तकों की प्राप्ति एवं वापसी के अधिकारी पुस्तकालय अध्यक्ष है। उनकी अनुमति से पुस्तक एक सप्ताह तक के लिए निर्गत की जाएगी। जिसका अध्ययन आप अपने पास रखकर कर सकते है। परन्तु पुस्तक की हिफाजत (सुरक्षा) करना, समय पर पुस्तकालय में लौटाना पुनः निर्गत कराना आदि नियमों का पालन आवश्यक है। पुस्तक क्षति होने पर प्राचार्य द्वारा दण्ड के भागी होंगे। पुस्तक की सुरक्षा करना आपका धर्म है। यह शिक्षार्थीयों, कॉलेज तथा राष्ट्र की सम्पत्ति है, इससे अधिक से अधिक लाभ लेना और दूसरों तक लाभ पहुँचाना हमारा कर्तव्य है।
A. K. Gopalan Degree College Sultanganj, Bhagalpur